झांसी। नवाबाद के सिविल लाइंस इलाके से बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर अंदर रखे करीब 1.25 लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिए। भवन स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। भवन स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। भवन स्वामी लवकुश शर्मा ने पुलिस को बताया कि छह अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच वह अपने बाबूलाल कारखाने के पीछे स्थित घर में नहीं थे। उसी दौरान बदमाश पीछे के रास्ते से घर में घुस आए। अंदर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे गहने निकाल ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ब्यूरो