– राजापुर इलाके में एक रात में टूटे दो घरों के ताले
– करीब चार लाख रुपये के जेवरात समेत नकदी चोरी
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा के राजापुर इलाके में बदमाश दो घरों के ताले चटकाकर बेटी की शादी के लिए रखे करीब चार लाख रुपये के गहने समेत नकदी उड़ा ले गए। बदमाश घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
भाकियू सदर तहसील अध्यक्ष अविनाश भार्गव के मामा बालकिशन भार्गव राजापुर में रहते हैं। बालकिशन ने बेटी अन्नू की शादी दिनारा में तय की है। घर में गहना समेत करीब डेढ़ लाख रुपया कैश रखा था। रविवार रात बालकिशन खेत पर सोने चले गए। उनका बेटा हरगोविंद इंदौर चला गया। घर पर उसकी पत्नी मीरा एवं बेटी अन्नू और शिवानी थीं। आधी रात के बाद पड़ोस की छत से बदमाश घर के अंदर घुस आए। कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर चूड़ी, हार, जंजीर, दो अंगूठी समेत करीब 10 तोला सोना, 5 तोला चांदी समेत 1.52 लाख रुपए नकदी उठा ले गए। सुबह अलमारी का सामान बिखरा पड़ा होने से परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं, पड़ोस में रहने वाले बालकदास के घर का भी ताला बदमाशों ने तोड़ दिया। बालक दास के घर से भी जेवरात चोरी हुए हैं। थाना प्रभारी अरुण तिवारी के मुताबिक बदमाशों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।