– मंगलवार को दोपहर सवा दो बजे का मामला, दहशत में कई लोग घर, दुकान से बाहर निकल आए

-किसी समझा भूकंप आया, किसी को लगा कहीं फट गया बम

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे तेज धमाके की आवाज से शहरवासी सहम गए। धमाका इतना तेज था कि कई घरों के खिड़कियां-दरवाजे तक हिल गईं। दहशत में कई लोग घर और दुकान से बाहर निकल आए। कोई चिल्लाया भूकंप आया तो किसी ने कहा कि कोई बम फटा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कराने के बावजूद पता नहीं चल पाया है कि ये धमाके आवाज कहां से आई। वहीं, कई लोगों ने अधिकारियों को फोन लगाकर धमाके की जानकारी करनी चाही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

मंगलवार को दोपहर में तकरीबन सवा दो बजे काफी तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी। चाहे गरिया फाटक हो या फिर मेडिकल कॉलेज। हंसारी हो या फिर ग्वालियर रोड। हर कोई तेज धमाके की आवाज से चौंक गया। जब धमाके की आवाज सुनाई दी तो कई लोग वाहन चला रहे थे। उन्हें ऐसा लगा है कि उनके पीछे ही कोई विस्फोट हो गया हो। लगा मानो पास में ही कोई बम फट गया।

निवर्तमान महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि वह जेल चौराहे पर थे, जब धमाके की आवाज सुनाई दी। उस समय ड्राइवर को लगा कि किसी ने गाड़ी में जोर से टक्कर मार दी है। मगर ऐसा कुछ नहीं था। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय इतनी तेज आवाज सुनाई दी, जैसे कि कोई बम फट गया हो।

वहीं सड़कों पर धमाके की आवाज सुनकर कई दुकानदार अपनी दुकान से बाहर निकल आए। वे काफी देर तक एक दूसरे से जानकारी करते रहे लेकिन किसी को पता नहीं चला कि आखिर इतनी तेज आवाज किधर से आई। वहीं, घरों की खिड़कियां-दरवाजे हिलने की वजह से लोगों को लगा कि कहीं भूकंप तो नहीं आ गया। इससे वो घरों से बाहर निकल आए। कॉलोनियों में घबराए लोगों ने पुलिस और प्रशासन को फोन लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, देर रात तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी आवाज को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके।

दो साल पहले भी सुनाई दी थी ऐसी आवाज

झांसी में दो साल पहले भी ऐसी ही तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी। तब भी ये पता नहीं चल सका था कि आवाज कहां से आई है। तब भी लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए थे। पूरा दिन इसकी चर्चा होती रही लेकिन पता नहीं चला था कि आवाज किस धमाके की है।

बोले लोग-सड़क पर चल रहीं गाड़ियां तक हिल गईं

पति संग स्कूटी से जा रही थी। दोपहर सवा दो बजे इलाइट चौराहे पर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बच्ची भी घबरा गई। दहशत में स्कूटी रोककर सड़क किनारे खड़े हो गए। – निशा यादव, नई बस्ती।

प्रेमनगर में स्कूटी से जा रहा था। तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई देने के साथ ही स्कूटी तक हिल गई। ऐसा लगा जैसे पीछे ही कोई विस्फोट हुआ हो। मैं घबरा गया। – जावेद अहमद, प्रेमनगर।

मैं दुकान पर बैठा हुआ था। तेज धमाके की आवाज सुनकर दुकान से बाहर आ गया। लगा कि कहीं कोई बिल्डिंग गिर गई है या फिर कहीं विस्फोट हुआ है। – रितेश अग्रवाल, गरियागांव।

तेज धमाके की आवाज से घर की खिड़कियां तक हिल गईं। मोहल्ले के कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले इतनी तेज आवाज कभी नहीं सुनी। – प्रभात अग्रवाल, गरियागांव।

मंगलवार की दोपहर में तेज आवाज सुनाई दी थी। जांच कराई गई मगर पता नहीं चल सका कि आवाज कहां आई है। – ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी सिटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *