पुजारी बोले-उन्होंने खिलाई थी कुत्तों को खीर, मिठाई, एक का शव मिला, होगा पोस्टमार्टम
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी/पूंछ। त्रयोदशी का खाना खाकर सैकड़ों लोग पहले से ही बीमार हैं। मगर अब चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि उन्होंने तेरहवीं का बचा खाना कुत्तों को खिला दिया था, जिससे दो कुत्तों की मौत हो गई। आनन-फानन में पहुंची पशु विभाग की टीम को एक कुत्ता मृत मिला, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बाबई गांव के मंदिर के पुजारी कनकन बाबा ने बताया कि वह बरोदा गांव में त्रयोदशी संस्कार में शामिल हुए थे। उन्हें खीर और मिठाई दी गई थी, जिसे वह घर ले आए। उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को उन्होंने मंदिर में रखी खीर और मिठाई पालतू कुत्तों को खिला दी। ये खाने के बाद दोनों कुत्तों की मौत हो गई। इससे पुजारी भी परेशान हो गए और मोंठ सीएचसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ देर बाद पुजारी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कुत्तों की मौत की सूचना एसडीएम मोंठ मनोज कुमार सरोज को दी गई। एसडीएम ने मोंठ के पशु चिकित्साधिकारी को मृत कुत्तों के शव का पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए। पशु विभाग की टीम ने बरोदा और बाबई पहुंचकर जांच की। बाबई में एक कुत्ते का शव मिला, जिसे पशु विभाग के कर्मचारी ले गए। मोंठ के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भरत सक्सेना ने बताया कि बुधवार को कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।