अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर स्थित रेलवे कॉलोनी में बदमाशों ने दिन-दहाड़े रेलवे अफसर के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात एवं नकदी उड़ा दी। पिछले पंद्रह दिनों के भीतर यह पांचवीं चोरी है। चोरी की खबर सुनते ही पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। मौके पर सीओ सदर स्नेहा तिवारी, इंस्पेक्टर आनंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ जा पहुंचे। पुलिस अफसरों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
रेलवे कॉलोनी रानी लक्ष्मीबाई नगर में वैगन रिपेयर वर्कशॉप में कार्यरत सीनियर सेक्शन (एसएससी) अभियंता तिलक सिंह परिवार के संग रहते हैं। उनकी पत्नी कविता बंगरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह पति-पत्नी ऑफिस चले गए। लंच करने के लिए जब वह लौटे तब घर का ताला टूटा पड़ा था। अंदर सारा सामान नीचे बिखरा पड़ा था। आलमारी का ताला भी तोड़ दिया था। उसमें रखा सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के जेवरात समेत नकदी गायब थी। जेवरात गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। जांच-पड़ताल के दौरान घर के बाहर लोहे का पाइप, गैंती समेत अन्य वस्तुएं पड़ी मिली। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। आसपास सीसीटीवी कैमरा न होने से भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल रहा। वहीं, एसएसपी राजेश एस का कहना है कि चोरी के खुलासे के लिए अलग से टीम लगाई गई है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
प्रेमनगर पुलिस फेल: पंद्रह दिनों के भीतर टूटे पांच घरों के ताले
रानीलक्ष्मीबाई नगर में चोर पिछले पंद्रह दिन से लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पंद्रह दिन के भीतर यहां पांच घरों के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपये का सामान गायब कर चुके। जिस अंदाज में चोरी की जा रही, उसे देखकर इन सभी चोरी के पीछे किसी एक गैंग के होने की आंशका जताई जा रही है लेकिन, पुलिस अभी तक उसे गैंग तक नहीं पहुंच सकी।
लगातार हो रही चोरी से लोग परेशान, आवास छोड़कर जाने की तैयारी
रेलवे कॉलोनी में धड़ाधड़ हो रही चोरियों से यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं। इसके पहले 2 दिसंबर को रेलवे गार्ड नितिन लिटोरिया, 23 नवंबर को हिमालय भारती, 17 नवंबर को एसएससी श्योदास मीणा एवं तकनीकी सहायक निर्मला देवी के घरों का ताला तोड़कर बदमाशों लाखों रुपये उड़ा चुके। पंद्रह दिनों से लगातार हो रही चोरियों ने यहां के लोगों में दहशत भर दी है। इस वजह से लोग अब यहां के सरकारी आवास खाली करके दूसरी जगह जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। कॉलोनी के भुक्तभोगी तिलक चंद्र, हिमालय आदि का कहना है कि चोरी की घटनाओं के न थमने से लोग यहां रहने को राजी नहीं हालांकि चोरी की घटनाओं के बाद रात में लाइट आदि के इंतजाम किए गए लेकिन, इसके बावजूद घटनाओं में कमी नहीं आई।