Soil subsidence on Delhi-Jhansi railway track

दिल्ली-झांसी रेलवे ट्रैक पर धंसी मिट्टी
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


दिल्ली-झांसी रेल मार्ग पर हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह मिट्टी धंस गई। रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंस जाने के चलते ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। धौलपुर ग्वालियर के बीच हेतमपुर स्टेशन के पास किलोमीटर 1288/28 पर गिट्टी मिट्टी के ट्रैक के नीचे से धसक गई। प्वाइंट मैन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सभी ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। करीब चार घण्टे रेल यातायात प्रभावित रहा। 

वंदेभारत समेत ये ट्रेनें रहीं लेट

ट्रैक पर मिट्टी गिट्टी धसकने के चलते वन्देभारत समेत तमाम ट्रेनें लेट रहीं। शताब्दी, गतिमान, केरला, मंगला, आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।

ग्वालियर स्टेशन पर रदद् की गई आगरा एक्सप्रेस

गाडी सं 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई –आगरा एक्सप्रेस पर ग्वालियर स्टेशन पर रद्द कर दी गई। वहीं, गाडी सं 11808 आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस को आगरा –ग्वालियर के मध्य रद्द कर दिया गया।  वहीं श्रीधाम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम–निजामुद्दीन एक्सप्रेस,  छत्रपति शिवाजी ट.-फिरोजपुर एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,  विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था। जिनको करीब तीन घण्टे बाद नियमित रूट से संचालित किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *