– कीमतें न बढ़ने से राहत में हैं ग्राहक
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवरात्र के बाद से ही रंग, पेंट, डिस्टेंपर के कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी। जबकि, इन दिनों में व्यापार चरम पर पहुंच चुका है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कीमतों में बढ़ोतरी न होने से ग्राहक राहत में हैं। कारोबारियों की ओर से दिवाली के सीजन में झांसी में 12 करोड़ की बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है।
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही लोगों ने दीपावली के लिए घरों की पुताई की तैयारी कर ली थी। इसके साथ ही रंग, पेंट, डिस्टेंपर आदि के कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी। त्योहार के नजदीक आने के साथ-साथ कारोबार और भी रफ्तार पकड़ता जाता है। कारोबारियों के अनुसार इस दीपावली पर ऑल प्रोटेक्ट शाइन पेंट की ज्यादा मांग है। यह धुलाई करने पर खराब नहीं होते, साथ ही दीवार पर यह चमकते हैं। इसके अलावा इमल्शन भी खूब बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दामों में स्थिरता है, जिससे ग्राहकों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ रहा है।
कारोबार में तेजी है। पेंट, डिस्टेंपर आदि की मांग बढ़ी हुई है। इससे दीपावली तक अच्छा कारोबार होने की संभावना है। जबकि, पिछले साल कारोबार ढीला रहा था।
– नवीन अग्रवाल, कारोबारी
नवरात्र के साथ ही रंगों की मांग बढ़ गई थी। अब इसमें और भी तेजी है। इकोनॉमी रेंज के रंगों की सबसे ज्यादा मांग है। दामों में स्थिरता का भी ग्राहकों को फायदा मिल रहा है।
– सुनील राठौर, कारोबारी