अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नाबालिग ने बाइक की टक्कर मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, लेकिन पुलिस की ओर से दाखिल किए गए आरोप पत्र में 43 साल के एक व्यक्ति को आरोपी दर्शाया गया। गड़बड़ी सामने आने पर अब यह मामला मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावा न्यायाधिकरण द्वारा जांच के लिए एसआईटी को भेजा जा रहा है।
न्यायाधिकरण में दायर वाद में सारंध्रा नगर कॉलोनी निवासी वैभव श्रीवास्तव ने बताया था कि तीन अप्रैल 2022 को उसकी बाइक में पीछे से आई एक बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। टक्कर मारने वाली वाली बाइक एक अवयस्क द्वारा चलाई जा रही थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उसने पुलिस को सौंपे थे। बावजूद, पुलिस की ओर से विवेचना के बाद दाखिल किए गए आरोप पत्र में घटना का आरोपी 43 साल के एक व्यक्ति को बनाया गया। अधिवक्ता शशिभूषण कनकने ने बताया कि न्यायाधिकरण ने इस मामले को विशेष जांच के लिए विशेष अन्वेषण दल को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।