कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मामला
ललितपुर। शहर के मोहल्ला कसाई मंडी निवासी नईमुद्दीन ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या की है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सलमान और आशिक निवासी कसाई मंडी के साथ उसके पुत्र समीर की मित्रता थी और रुपयों का लेनदेन भी चलता था। सलमान और आशिक ने समीर से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जब उसके पुत्र ने रुपया मांगा तो वह टालते रहे। 27 फरवरी की शाम को समीर घर पर था। तभी दोनों आरोपी आए और रुपया देने की बात कहते हुए उसके पुत्र समीर को अपने साथ ले गए। यहां दोनों आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की और रस्सी से फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को झोपड़ी में छिपा दिया था। घटना की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय ने पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। ब्यूरो
