संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस 9 व 10 सितंबर को दिल्ली की सीमा बंद रखेगी। इस दौरान कोई वाहन चालक दिल्ली में अगर जाना चाहेगा तो उसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। ऐसे में रोडवेज की बसों को दिल्ली सीमा तक ही जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट आदि सामान न ही झांसी आ सकेगा न जा सकेगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की झांसी और महोबा डिपो से चार गाड़ियां दिल्ली के सराय काले खां तक जाती थीं, इनमें रोजाना 400 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट आदि का सामान भी रोडवेज बसों से ढोया जाता है। ऐसे में दिल्ली सीमा पर रोडवेज बसों को रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी। उधर, प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार के मुताबिक जी-20 को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यालय से निर्देश मिले हैं, उसके हिसाब से ही दिल्ली के लिए बसों का संचालन होगा।