अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। जेडीए कॉलोनी स्थित अपने घर से दो दिन पहले लापता हुए किशोर का शव रविवार शाम बरुआसागर के नोट घाट के पास बेतवा नदी में उतराता मिला। नदी में किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक शव करीब चौबीस घंटे पुराना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है।
थाना नवाबाद के जेडीए कॉलोनी टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस निवासी आजम खान ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सोहेल खान (17) 19 मई को बिना घर में किसी को कुछ बताए चला गया। उन लोगों ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन, उसका पता नहीं चला। मोबाइल भी उसने बंद कर लिया था। कई जगह तलाशने के बाद उसका पता नहीं चला तब परिजनों ने रविवार थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी उसको तलाशने में जुट गई। रविवार शाम करीब सात बजे बेतवा नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने किशोर की लाश देखी। सूचना मिलने पर बरुआसागर पुलिस भी पहुंच गई। शिनाख्त करने के लिए पिता को बुलाया गया। पिता ने उसकी पुत्र सोहेल के तौर पर शिनाख्त की। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र का कहना है कि अभी उसकी मौत की वजह साफ नहीं हुई है। परिजनों की ओर से अभी कुछ नहीं बताया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत की वजह मालूम चल सकेगी।