– डिजाइन फाइनल होते ही पॉलिटेक्निक मैदान में शुरू हुआ काम

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पॉलिटेक्निक मैदान में नवंबर 2024 तक कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे इस सेंटर की डिजाइन फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां पर प्रदर्शनी लगाने से लेकर शादी-समारोह भी हो सकेगा। पार्किंग के लिए भी जगह उपलब्ध होगी।

झांसी में दो हजार लोगों की क्षमता वाला बुंदेलखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बन रहा है। पुरुष पॉलिटेक्निक के पीछे 22 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस सेंटर के निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सेंटर में बड़ा हॉल होगा, जिसे कई भागों में बांटा जाएगा। यहां पर एक साथ पांच-छह कार्यक्रम हो सकेंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर प्रदर्शनी, सम्मेलन शामिल हैं। इसका डिजाइन तैयार हो गया है। शुरुआत में एंट्री होते ही खूबसूरत वॉटर फ्लो होता दिखेगा। इस सेंटर का इस्तेमाल शादी समारोह से लेकर पार्टी के लिए भी किया जा सकेगा। यहां पर प्लाजा भी बनाया जाएगा। दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी। झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव का कहना है कि नवंबर 2024 तक सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *