झांसी। नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्या का चुनावी वादा नगर निगम के खजाने पर ही भारी पड़ने लगा है। महापौर बिहारी लाल आर्या ने चुनाव जीतने पर हाउसटैक्स एवं वाटरटैक्स को आधा करने का वादा किया था। उनके इस चुनावी एलान के बाद से बड़ी संख्या में भवन स्वामियों ने नगर निगम को टैक्स देना ही बंद कर दिया। निगम के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव से पहले जहां रोजाना करीब छह लाख रुपये टैक्स के तौर पर जमा होते थे, वहीं, चुनावी वादे के बाद यह घटकर महज तीन लाख रुपये रोजाना तक रह गया है। वसूली घट जाने से नगर निगम अफसर भी परेशान हैं।
नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्या ने चुनावी मंच से हाउसटैक्स और वाटरटैक्स में पचास फीसदी कटौती का वादा किया था। उनका यह वादा मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। इससे विपक्षी खेमे में भी खलबली मच गई। वहीं, सत्तारुढ़ दल के उम्मीदवार के वादा करने से आम लोगों ने इस पर भरोसा कर लिया। चुनाव से ही बड़ी संख्या में भवन स्वामियों ने हाउसटैक्स जमा करने में दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी। नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल माह में 1.25 करोड़ का वसूली का लक्ष्य था। एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक वसूली अच्छी हुई। इसके बाद 23 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार ने प्रचार के दौरान हाउसटैक्स को आधा करने का वादा किया। इसके बाद से टैक्स वसूली में कमी आनी शुरू हो गई। निगम अफसरों के मुताबिक 1 से 20 अप्रैल तक 6 लाख रुपये प्रतिदिन की वसूली थी लेकिन, 25 अप्रैल के बाद से वसूली महज तीन लाख रुपये के बीच सिमट गई। वसूली कम होने से मई माह का वसूली लक्ष्य बढ़कर अब 1.50 करोड़ हो गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी धीरेंद्र मोहन कटियार ने भी माना है कि पिछले कुछ दिनों से वसूली में कमी आई है। उनका कहना है कि इसकी वजह मालूम नहीं है लेकिन, वसूली बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
इनसेट
36 हजार भवन स्वामियों में जगी बढ़ा टैक्स माफ होने की उम्मीद
नगर निगम ने 36 हजार भवन स्वामियों को इस वित्तीय वर्ष से टैक्स बढ़ाने की नोटिस जारी की थी। नवनिर्वाचित महापौर के टैक्स कम करने के वादे से इन भवन स्वामियों में भी आस जग गई है। इस वजह से यह भवन स्वामी नोटिस का जवाब देने भी नगर निगम नहीं पहुंच रहे हैं। नगर निगम की ओर से अभी तक कुल 26 हजार नोटिस जारी की जा चुकी लेकिन, सिर्फ 9 हजार लोग ही जवाब देने पहुंचे हैं।
एक माह के अंदर बोर्ड की बैठक बुलाकर हाउसटैक्स मामले पर चर्चा की जाएगी। भवन स्वामियों को राहत दिलाने का काम किया जाएगा।
बिहारी लाल आर्या
महापौर