– आज भी मौजूद रहेगी टीम
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद खान और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम बृहस्पतिवार को झांसी पहुंची। आयोग की ओर से एनकाउंटर के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए लोगों को चार घंटे का मौका दिया गया, लेकिन, इसके लिए कोई आगे नहीं आया।
बड़ागांव थाना इलाके में 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में असद खान और गुलाम मारे गए थे। इस मुठभेड़ की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग कर रहा है। बृहस्पतिवार को आयोग के दोनों सदस्य उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज राजीव लोचन मेहरोत्रा और पुलिस के सेवानिवृत्त महानिदेशक विजय कुमार गुप्ता झांसी पहुंचे। यहां वे सर्किट हाउस में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक मौजूद रहे। लेकिन, मुठभेड़ के संबंध में बयान दर्ज कराने कोई नहीं पहुंचा। आयोग की टीम शुक्रवार को भी सुबह 11 से शाम पांच बजे तक सर्किट हाउस में मौजूद रहेगी।