– खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को जारी किया नोटिस

– मान्यता की आड़ में हो रहे गाेलमाल की जांच भी होगी

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। महानगर में 68 स्कूल कागजों पर चल रहे हैं। यहां न तो भवन है और न ही बच्चे हैं। इन स्कूलों की हकीकत यू डायस पोर्टल पर सामने आई है। स्कूलों ने अब तक पोर्टल पर एक भी बच्चे का पंजीकरण नहीं कराया है। अब विभाग ने इन स्कूलों की मान्यता निरस्त करने की तैयारी में है।

केंद्र सरकार ने हर स्कूल के भवन, सुविधाओं और यहां दी जाने वाली शिक्षा की निगरानी के लिए यू डायस पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर स्कूलों को हर विद्यार्थी का पंजीकरण कराना है। पोर्टल पर विद्यार्थी का आधार कार्ड भी लिंक कराया जा रहा है। ताकि अगर वह किसी अन्य स्कूल में भी पढ़ता दिखाया जा रहा है, तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जाएगा।

जिले में सरकारी, अर्द्धसरकारी और मान्यता प्राप्त कुल ढाई हजार स्कूलों में चार लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। लेकिन अब तक 68 स्कूलों ने पोर्टल पर एक भी बच्चे का पंजीकरण और अन्य सुविधाओं की जानकारी नहीं दी है। विभाग ने इन स्कूलों को तीन बार नोटिस भी दे चुका है। लगातार चेतावनी के बाद भी बच्चों का पंजीकरण न होने पर विभाग ने मान लिया है कि यह स्कूल कागजों पर चल रहे हैं। यहां कोई विद्यार्थी नहीं पढ़ता है। ऐसे में अब इन स्कूलों की मान्यता निरस्त करने की तैयारी है।

165 स्कूलों ने दी अधूरी जानकारी

यू डायस पोर्टल पर 165 स्कूलों ने अधूरी जानकारी दी है। इन स्कूलों ने विभाग को दी जाने वाली जानकारी में स्कूल में प्रवेशित बच्चों की संख्या ज्यादा दिखाई है और पोर्टल पर कम ही बच्चों का पंजीकरण कराया गया है।

कक्षा नौ और दस में पढ़ रहा एक छात्र

यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग के दौरान स्कूलों में प्रवेश के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा सामने आया। पोर्टल पर एक छात्र का पंजीकरण एक स्कूल ने कक्षा में नौ कराया। उसी छात्र काे एक अन्य स्कूल ने कक्षा दस में पंजीकृत दिखा दिया। आधार कार्ड लिंक होने के बाद मामला पकड़ में आया।

मिड डे मील सरकारी में और पढ़ाई प्राइवेट स्कूल में

बबीना ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में 31 बच्चे पंजीकृत हैं। जो परिषदीय स्कूल से सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। मगर पढ़ाई प्राइवेट स्कूल में कर रहे हैं। मामले की लिखित शिकायत की गई थी। बावजूद अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई।

68 स्कूल ने एक बार भी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। स्कूलों को नोटिस भी जा चुका है। स्कूलों की मान्यता निरस्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। – ब्रह्मनारायण श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी

लगभग 165 स्कूलों का यू-डायस का कार्य अपूर्ण है, जिसको करवाया जा रहा है। जो विद्यालय यू-डायस फीडिंग नहीं करेगा, उनकी मान्यता निरस्त की जाएगी। – नीलम यादव, बीएसए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *