अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन की वजह से रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि, कई परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12919 /12920 मालवा एक्सप्रेस व 18227 /18228 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया है। जबकि, अमृतसर से शिवाजी महाराज स्टेशन तक चलने वाली गाड़ी संख्या 11058 सीएसएमटी एक्सप्रेस, 30 सितंबर तक अंबाला स्टेशन तक जाएगी। इसके अलावा 12716 अमृतसर-हजुर साहिब नांदेड सचखंड एक्सप्रेस का संचालन अंबाला से किया जाएगा। 12920 मालवा एक्सप्रेस पठानकोट, मुकेरिया, लोहिया खास, फिलोर होते हुए लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। 12440 नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भटिंडा, मानसा व जाखल के रास्ते चलेगी। 11078 झेलम एक्सप्रेस व 16032 अंडमान एक्सप्रेस का संचालन जलधर, लोहिया खास, फिलोर, लुधियाना के रास्ते किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *