अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। उमस भरी भीषण गर्मी के बीच शनिवार को झांसी से दिल्ली की ओर जा रही पंजाब मेल का पावर कट हो गया। इससे गाड़ी के पंखें व एसी बंद हो गए। शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं होने पर परेशान यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्वालियर में गाड़ी की बिजली बहाल की गई। इससे ट्रेन एक घंटे की देरी से रवाना हुई।
झांसी से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 12137 की पावर कार दतिया स्टेशन पर पहुंचने पर फेल हो गई। इससे गाड़ी के कोचों की बत्ती गुल हो गई। यात्रियों ने शिकायत रेलवे से की, लेकिन दतिया में संसाधन पर्याप्त न होने की वजह से बिजली बहाल नहीं हो पाई। यात्रियों को ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने पर खामी दुरुस्त करने का भरोसा दिया गया। इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्वीटर के जरिये यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी की। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर विद्युत व्यवस्था बहाल की जा सकी। इसमें तकरीबन एक घंटे का समय लग गया। बिजली गुल होने से सबसे ज्यादा परेशान एसी कोचों में सवार यात्री रहे।
