झांसी। झोंकनबाग स्थित एक पंप रिपेयर की दुकान गिराना झांसी विकास प्राधिकरण के अफसरों को भारी पड़ गया। इस मामले में दुकान स्वामी ने न्यायालय की मदद से जेडीए सचिव दिनेश समेत सहायक अभियंता देववचन राम, अवर अभियंता निमिष गुप्ता एवं शोभित अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
नानकगंज, सीपरी बाजार निवासी सुरेंद्र कौर पत्नी जसवीर सिंह रैना ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी 1980 से उनकी झोंकनबाग में दुकान है। उनकी दुकान के पीछे एक रसूखदार व्यक्ति का आवास बना हुआ है। उसके इशारे पर सचिव दिनेश और सहायक अभियंता देववचन और जेई निमिष एवं शोभित ने षड्यंत्र रचते हुए 30 अगस्त 2022 को उसकी दुकान के बाहरी हिस्से को जानबूझकर बुलडोजर से गिरा दिया। सचिव की ओर से झूठी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई जबकि उसके पास इसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। इसमें भी यह सभी लोग बुलडोजर से उसकी दुकान का एक हिस्सा गिराते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेंद्र कौर का आरोप है कि इस घटना के बाद से शोभित अक्सर वहां आकर गाली गलौज करता है। सुरेंद्र ने पुलिस के पास शिकायत की लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश के बाद नवाबाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 471, 467 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नवाबाद सुधाकर मिश्र के मुताबिक मामले की विवेचना कराई जा रही है।