अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। टीकमगढ़ के धर्मपुरा गांव में पति की रोजाना पिटाई एवं गृहक्लेश से तंग आकर विवाहिता ने मासूम बच्चे को अकेला छोड़कर जहर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

टीकमगढ़ के कुडीला थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी जयमाला (25) पत्नी श्रीराम गृहिणी थी। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। श्रीराम खेती-बाड़ी करता है। जयमाला ने पिछले साल ही एक बेटे को जन्म दिया था। पूरा परिवार खेत में बने मकान पर रहता था। सोमवार को श्रीराम रिश्तेदारी में जाने के लिए तैयार हो रहा था लेकिन, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जयमाला के भाई गौरीशंकर का कहना है श्रीराम ने जयमाला के साथ मारपीट की। इसके पहले भी श्रीराम अक्सर बिना बात के जयमाला की पिटाई कर देता था। इस बात से जयमाला दुखी रहती थी। उसने यह बात गौरीशंकर को भी बताई थी। रोजाना की मारपीट और गृहक्लेश से जयमाला तंग आ गई। सोमवार दोपहर जैसे ही श्रीराम रिश्तेदारी में गया जयमाला अपने 13 माह के मासूम बच्चे को घर के बाहर बने कुएं के पास छोड़ आई। घर के अंदर आकर जहरीली दवा पी ली। कुछ देर बाद वह अचेत हो गई। पति के पहुंचने पर जयमाला अचेत हाल में पड़ी हुई थी। यह बात श्रीराम ने किसी को नहीं बताई और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। भाई गौरीशंकर को किसी व्यक्ति ने फोन करके इसकी सूचना दे दी। यह बात सुनकर वह भी बहन की ससुराल पहुंचा गया लेकिन, यहां भी उसे किसी ने कुछ नहीं बताया। आसपास के लोगों से पूछने पर उसे जयमाला के अस्पताल में भर्ती होने की बात मालूम चली। बृहस्पतिवार को जब वह पहुंचा तब तक जयमाला की मौत हो गई। भाई गौरीशंकर ने बहन की मौत के लिए जीजा श्रीराम को जिम्मेदार ठहराया। उसका कहना है बहन के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान हैं। जयमाला की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मेडिकल चौकी प्रभारी अजय भदौरिया के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट टीकमगढ़ पुलिस को भेजी जाएगी।

तीन साल पहले गांव की पंचायत में हुआ था समझौता

मायके पक्ष का कहना है कि करीब तीन साल पहले 2020 में भी पति श्रीराम के मारने पीटने की वजह से पंचायत बुलाई गई थी। मामला देहरी चौकी तक भी पहुंचा था। गांव की पंचायत में श्रीराम को समझाया-बुझाया गया था। उसके बाद श्रीराम ने मारपीट नहीं करने की बात कही थी। कुछ दिनों तक वह सही रहा लेकिन, बाद में फिर मारपीट शुरू कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *