अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बबीना के बघौरा गांव में चेकडैम में डूब जाने से किसान की मौत हो गई। पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी सह नहीं सकी। जैसे ही पति के मौत की खबर उसे मिली वह बेहोश हो गई और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच काफी प्रेम था। उधर दंपती की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में तो कोहराम था ही गांव में भी हर आंख रोई।

बघौरा गांव निवासी प्रीतम राजपूत (47) खेती-किसानी करता था। परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह वह खेत पर गया था। उसका खेत बेतवा नदी के किनारे है। बगल में ही एक विशाल चेकडैम बना हुआ है। जिस समय प्रीतम खेत पर पहुंचा उस वक्त चेकडैम में पानी कम था लेकिन, दोपहर तक चेकडैम में पानी काफी अधिक बढ़ चुका था। काफी देर तक जब प्रीतम वापस नहीं लौटा तब पत्नी गीता (45) ने परिजनों को तलाशने के लिए भेजा। परिजन तलाशते हुए चेकडैम के पास पहुंचे। चेकडैम के बाहर ही प्रीतम की चप्पलें पड़ीं थीं। घबराकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में बबीना पुलिस मौके पर पहुंच गई। चेकडैम में तलाशने पर उसकी लाश बरामद हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात भर तो परिवार वाले प्रीतम की मौत को उसकी पत्नी गीता से छुपाए रहे मगर सोमवार सुबह जब यह बात गीता को बताई तो पति के मौत से उसको गहरा सदमा लग गया। यह बात सुनते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।छोटे भाई इमरत ने बताया कि भाई प्रीतम और भाभी गीता में आपस में बहुत प्रेम था। प्रीतम के लापता होने के बाद से ही भाभी परेशान हो गईं थीं। वह खुद जाकर अपने पति को तलाशना चाहती थीं लेकिन, परिवार के लोगों ने किसी तरह उनको वहां जाने से रोक दिया था।

पति के आने के बाद ही खाना खाती थी गीता

परिजनों की मुताबिक शादी के करीब 30 साल बीत चुके थे लेकिन, पत्नी गीता अभी भी पति प्रीतम के घर लौटने केे बाद ही खाना खाती थीं। घर में वह खाने पर उनका इंतजार करतीं थीं। पत्नी की आदत को जानते हुए प्रीतम भी बाहर कहीं खाना नहीं खाता था। दोनों ही एक साथ खाना खाते थे। यह बात पूरे परिवार के लोगों को भी पता थी। परिवार में तीन बेटे एवं दो बेटी हैं। इनमें दो बेटे एवं एक बेटी की शादी कर चुके थे। चौबीस घंटे के भीतर ही दो मौत हो जाने से परिवार के लोगों मेंं कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *