पैसा मांगने पर होता था विवाद, ईसाई टोला मोहल्ले का मामला
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ईसाई टोला मोहल्ले में शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी से नाराज पति ने फंदे से लटक कर जान दे दी। रविवार की रात उसने पत्नी की पिटाई भी की थी। इसके बाद कमरे के बाहर सो गया। सोमवार को उसका शव पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में रस्सी से लटका मिला।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला निवासी मनोज माहौर (37) पुत्र किशोरी लाल प्राइवेट काम करता था। पत्नी बबीता घरेलू सहायिका है। परिजनों का कहना है मनोज शराब पीने का आदी था। जितना पैसा कमाता था, पूरा शराब पीने में उड़ा देता था। इस बात पर पत्नी बबीता से उसकी अक्सर लड़ाई होती थी। दो दिन पहले मनोज ने बबीता से पैसा मांगा लेकिन, उसने देने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज होकर मनोज घर से चला गया।
रविवार को लौटकर आया तब फिर उसने पत्नी से पैसा मांगना शुरू कर दिया लेकिन, पत्नी पैसा देने को राजी नहीं हुई। नाराज होकर मनोज ने पत्नी को पीट दिया। रात को मनोज शराब पीकर लौटा। पत्नी को कमरे के अंदर सुलाकर बाहर सो गया। सोमवार भोर में निर्माणाधीन मकान के पिलर पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
पड़ोसी मनमोहन ने लाश देखकर शोर मचाया। इंस्पेक्टर आनंद सिंह का कहना है कि घरेलू विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा नैतिक (13) एवं वीरू (10) हैं।