गुस्से में घर के भीतर खुद को बंद कर उठाया आत्मघाती कदम
अमर उजाला ब्यूरो
टोड़ीफतेहपुर। थाना इलाके में पत्नी के शराब पीने से रोकने पर पति ने खुद को घर में बंद कर जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
टोड़ीफतेहपुर के ग्राम दुगारा निवासी मैथिलीशरण (45) अपनी पत्नी मांडवी के साथ रहते थे। छह महीने पहले वह कुएं में गिर गए थे, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी और ज्यादा चल-फिर नहीं पा रहे थे। इस दरम्यान वह ज्यादा शराब पीने लगे थे। शुक्रवार को मैथिलीशरण ने शराब पी रखी थी। इसके बाद भी वह और शराब पीता जा रहा था। इस पर पत्नी ने रोका तो वह उससे झगड़े पर उतारू हो गया। गुस्से में उसने पत्नी को बाहर निकालकर खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया था। अंदर उसने जहर का सेवन कर लिया। घर के पास खेल रहे बच्चों ने खिड़की से यह देखा और सूचना परिजनों को दी। मौके पर परिजन व आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकला और आनन-फानन मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि मृतक की शादी सात साल पहले हुई थी, लेकिन अब तक बच्चा नहीं हुआ था। दो भाइयों में वह बड़ा था। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।