अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा के डेली गांव में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की हत्या की गुत्थी चार दिन बाद पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के पीछे बुजुर्ग के रंगीन मिजाजी की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी पर वह बुरी निगाह रखता था। उसके साथ छेड़खानी करता था। यह बात मालूम चलने पर उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
सीपरी बाजार के दीनदयाल नगर निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर शंकरलाल कुशवाहा (72) की हत्या कर दी गई थी। 14 जून की सुबह उनका शव डेली गांव स्थित उनके आश्रमनुमा एक कमरे से बरामद हुआ। हत्या के बाद उसके साथ नियमित रहने वाली महिला फरार हो गई। उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। किसी तरह पुलिस उसे पकड़कर लाई जब उसने प्राॅपर्टी डीलर मोहम्मद यासीन (33)निवासी दीनदयाल नगर के बारे में बताया। पुलिस ने जब यासीन को पकड़कर उससे पूछताछ की तब उसने पूरा मामला उगल दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक यासीन रिटायर्ड बैंक अफसर के पड़ोस में रहता था। प्राॅपर्टी डीलिंग के साथ वह मकान बनवाने समेत अन्य काम भी करता था। उसके शंकर से अच्छे संबंध बन गए थे। यासीन का कहना है कि 5 जून को शंकर के घर खाना बनाने वाली महिला बाहर चली गई थी। शंकर ने यासीन से अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए लाने को कहा। यासीन अपनी पत्नी को शंकर के पास छोड़कर चला गया। दूसरे दिन उसकी पत्नी ने बताया कि शंकर ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। यह बात सुनकर यासीन ने शंकर को मारने का प्लान तैयार कर लिया। 12 जून की रात वह काम के बहाने शंकर के घर पहुंचा। शंकर को एक कमरे में बंद करके पहले बुरी तरह पीटा। उसके बाद उसका सिर दीवार से भिड़ा दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक वजनी पत्थर उसके सिर पर दे मारा। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और उसका मोबाइल ले जाकर कब्रिस्तान में जला दिया। पुलिस ने यह सारा सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में रक्सा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, स्वॉट प्रभारी केबी सिंह, अजय यादव समेत अन्य शामिल थे।
इनसेट
पैसों का लालची था यासीन, पत्नी की आड़ लेकर उगाहता था पैसे
पूछताछ में मालूम चला कि यासीन ने शंकर लाल से मोटी रकम वसूली थी। यासीन को शंकरलाल की रंगीन मिजाजी पता थी। इसका फायदा उठाने के लिए उसने पत्नी को आगे करना शुरू कर दिया। पत्नी के आने-जाने के बाद से शंकरलाल की यासीन से दोस्ती बढ़ गई। बैंक में काम करने के बावजूद शंकरलाल उसे ब्लैंक चेक तक थमा देता था। हर माह किसी न किसी काम के बहाने यासीन उससे पैसे ऐंठने लगा। पिछले कुछ माह के भीतर ही कई लाख रुपये वसूल लिए थे। पंद्रह दिन पहले शंकर लाल ने उसकी पत्नी को कैंट स्थित कैंटीन से करीब पचास हजार रुपये की खरीददारी कराई थी। इसके बाद से यासीन का लालच बढ़ता जा रहा था।
नौकरानी का नहीं मिला कोई रोल
15 जून को घर से बदबू आई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो कमरे में शंकरलाल की लाश पड़ी थी। शव 3 दिन पुराना होने के कारण बदबू दे रहा था। घर से डीवीआर और मोबाइल गायब था। शंकरलाल के साथ सीमा नाम की एक नौकरानी रहा करती थी। उसी पर परिवार ने हत्या करने का शक जाहिर किया। पुलिस ने सीमा को पकड़ा तो मोहम्मद यासीन और उसकी पत्नी के बारे में पता चला। अब पुलिस ने नौकरानी सीमा को क्लीनचिट दे दी।