फाइल फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आकर पति ने जहर खा लिया। अचेत हाल में पड़ोसी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी निवासी राजेश सिंह चौहान (29) पुत्र रामरतन एंबुलेंस चलाता था। पांच साल पहले उसकी शादी इटावा निवासी साधना से हुई थी। दंपती के चार साल की बच्ची है। परिजनों का कहना है रोज की तरह राजेश सोमवार को काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था। इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। दोनों के बीच मारपीट हुई। गुस्से में राजेश ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब पत्नी कमरे में पहुंची तब राजेश अचेत हाल में बिस्तर पर पड़ा था। पड़ोस के लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक परिजनों से पूछताछ में भी घरेलू कलह की बात सामने आई है। परिवार के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।