अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। भाजपा महानगर महामंत्री अमित साहू के खिलाफ पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भुक्तभोगी के मुताबिक अमित ने उसके सीने पर रिवाल्वर लगाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मार डालने की धमकी दी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शारदा हिल्स कॉलोनी निवासी रामस्वरुप साहू व अमित साहू के रिश्तेदार हैं। रामस्वरुप ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री ऋचा साहू शारदा हिल्स कॉलोनी की आराजी संख्या 3160 पर निर्माण करा रही हैं। छह अप्रैल को अपने कई बाउंसर लेकर अमित वहां पहुंच गया। अमित ने सीने पर रिवाल्वर रखकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। धमकाते हुए कहा यहां काम तभी करोगे, जब रंगदारी की रकम दोगे। वहां उपस्थित अन्य लोगों के बीच-बचाव करने पर अमित उस समय वहां से चला गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर उसके खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित साहू समेत छह अज्ञात के खिलाफ रंगदारी, धमकाने समेत अन्य गंभीर धाराओें में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सिटी राजेश राय के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।