संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जलसंस्थान ने महानगर में प्राइवेट एजेंसी से सर्वे कराया था। जिसमें महानगर में 100 मीटर के दायरे में आने वाले घरों से जलकर लेना निर्धारित किया गया था, लेकिन एजेंसी ने सही सर्वे नहीं किया है। जिन घरों से 100 मीटर के आसपास पाइपलाइन भी नहीं पड़ी है, उनको भी बिल जारी कर दिया गया है। इससे महानगर के लगभग तीन हजार से ज्यादा लोग परेशान हैं। विभाग के पास भी रोजाना दस से पंद्रह शिकायतें आ रही हैं। उधर, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार के मुताबिक जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन 100 मीटर के दायरे में नहीं है उनको बिल अगर जारी किए गए हैं तो निरस्त किए जाएंगे।
केस-1
सूजेखां खिड़की डडियापुरा निवासी संगीता साहू ने जलसंस्थान में प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उनके घर से पाइपलाइन नहीं निकली है, उनका नया मकान बन रहा है। इसके बाद भी 6,968 रुपये का बिल जारी कर दिया गया है।
केस-2
दतिया गेट बाहर, नाले का बाग निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उनके पूरे मोहल्ले में पाइपलाइन नहीं है। इसके बाद भी 3,788 रुपये बिल जारी कर दिया गया है। जबकि उन्होंने कई बार पाइपलाइन डालने के लिए भी प्रार्थनापत्र दिया है।