अमर उजाला ब्यूरो झांसी। दिनारा में दावत खाकर लौट रहे पिता-पुत्र को आधी रात एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दिनारा निवासी कालू अपने पुत्र अंकित (12) के साथ रिश्तेदारी की दावत में गया था। सोमवार रात दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही वह दोनों दिनारा के पास पहुंचे पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरने से दोनों को गहरी चोट आ गई। अंकित के सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। डॉक्टरों ने यहां अंकित को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां एवं रिश्तेदार रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, पिता कालू अभी अस्पताल में भर्ती है।