अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। एरच थाना इलाके में पिता के गुटखा खाने से मना करने पर इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

एरच के ग्राम गोती निवासी रामअवतार यादव का पुत्र अनेक (17) कक्षा 10 का छात्र था। शुक्रवार की शाम तकरीबन सात बजे पिता ने अनेक से कहा कि तुम स्कूल जाते समय गुटखा खाते हो और समय से स्कूल भी नहीं जाते हो। तुम्हारी काफी शिकायतें मिल रहीं हैं। आगे से किसी भी तरह की गलती सामने आने पर पिटाई होगी। तब अनेक ने पिता को दुबारा गुटखा न खाने और न ही किसी तरह की गलती करने का भरोसा दिया था। इस दौरान अनेक को उसके मामा ने भी फोन पर समझाया था। इसके बाद अनेक घर के बाड़े में बने कमरे में गया और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बहन अनन्या भाई को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो उसे वह फंदे पर लटका मिला। चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *