अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा के मठ गांव में पिस्टल लगाकर बीडीसी सदस्य का अपहरण करने युवक पहुंचा था। रविवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हालांकि पुलिस इसे दो पक्षों के बीच पैसों के लेन देन का मामला बता रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बबीना ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर इन दिनों घमासान छिड़ा है। बीडीसी सदस्यों को अपने खेमे में लाने की जोर आजमाइश चल रही है। शनिवार दोपहर रक्सा के मठ गांव में गुढ़ा ग्राम पंचायत सदस्य मोहित गुप्ता को कुछ युवक अपने साथ ले जाने को चार पाहिया वाहन से पहुंचे। उसी दौरान मोहित के शोर करने पर गांव के लोग भी जुट गए। गांव के लोगों के आ जाने से सभी युवक भाग निकले लेकिन, सतवंत राजपूत उर्फ सत्येंद्र निवासी बैदोरा को घेरकर पकड़ लिया। उसकी देसी पिस्टल भी लोगों ने छीन ली। सूचना मिलने पर रक्सा पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। वाहन समेत युवक को लेकर थाने आई। घटना का पूरा वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भुक्तभोगी इसमें अपने अपहरण करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है। हालांकि रक्सा इंस्पेक्टर अशोक कुमार उपाध्याय का कहना है पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।