संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते परिवहन सेवाएं चरमरा गई। आलम यह रहा कि बसों और ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते यात्रियों को सीट न मिल सकी। ट्रेनों में आरक्षित कोच में सीट को लेकर परीक्षार्थियों और यात्रियाें के बीच झगड़े भी हुए। वहीं परीक्षार्थियों ने ट्रेन और बसों में लटककर यात्रा की। बसों में भी पांव रखने की जगह तक नहीं मिली। झांसी में रविवार को कानपुर, महोबा और मध्यप्रदेश के परीक्षार्थी परीक्षा देने आए। वहीं झांसी के परीक्षार्थी आगरा परीक्षा देने गए। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर आगरा की ओर जाने वाली और कानपुर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ रही। आगरा जाने वाली पैसेंजर में परीक्षार्थियों ने खड़े होकर और लटककर सफर किया। देर रात तक रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही।

कम पड़ गई बसेंपरीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 157 बसों का संचालन किया था। इसमें आगरा की तरफ झांसी से 42 बसें ही संचालित हो रही थीं। मगर परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते बसें मिनटों में फुल हो गईं। बस स्टैंड पर रोडवेज के अधिकारी माॅनीटरिंग करते रहे।

विशेष ट्रेनों में 9400 परीक्षार्थियों ने किया सफर

रेलवे की ओर से पीईटी को लेकर विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। इनमें 9400 परीक्षार्थियों ने सफर किया। रेलवे अफसरों के मुताबिक सुबह झांसी-बांदा परीक्षा विशेष ट्रेन में 900, झांसी-कानपुर विशेष ट्रेन में 2200, झांसी-बांदा मेमू में 2200, झांसी-मानिकपुर विशेष ट्रेन में 2300 परीक्षार्थियों ने यात्रा की। वहीं शाम को झांसी-कानपुर विशेष ट्रेन में 1300 और रात को गई ट्रेन में 1500 परीक्षार्थियों ने सफर किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *