– गणपति विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों के बीच हो गया था विवाद
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सदर बाजार इलाके में मंगलवार देर रात बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया। युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सदर बाजार के मस्जिद मोहल्ला निवासी राहुल अहिरवार (25) ने पुलिस को बताया कि गणपति विसर्जन के दौरान उसका पड़ोस में रहने वाले लोगों से विवाद हो गया था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। राहुल ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। आरोपी मामले में समझौते का दबाव बना रहे थे। राहुल का कहना है कि आरोपी ने उसे मंगलवार रात को घर से बाहर बुलाया। इस दौरान तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया। फायर झोंककर आरोपी फरार हो गए। वहीं, सदर बाजार इंस्पेक्टर अमीराम के मुताबिक आसपास छानबीन में कोई खोखा नहीं मिला। दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं। उनके बीच पुरानी रंजिश है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।