अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा थाना इलाके के डेली में हाईवे पर शनिवार की सुबह वीआईपी ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज को दतिया की सीमा से ललितपुर की सीमा तक छोड़ने के लिए झांसी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जज की गाड़ी के पीछे चल रही झांसी पुलिस की गाड़ी रक्सा के डेली में अचानक गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक बृजेश कुमार, हेड कांस्टेबल फूल सिंह व सिपाही राहुल घायल हो गए। इनमें से फूल सिंह को ज्यादा चोट आने की वजह से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
