ललितपुर। बालक की गला घोंटकर हत्या करने और लाश को भूसे में दबाने के बाद कल्यापुरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कत्ल की गुत्थी सुझाने के लिए कोतवाली पुलिस के रडार पर आए कुछ संदिग्धों से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा निवासी पवन (12) पुत्र विजय यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को भूसा में दबा दिया था। बालक की निर्मम हत्या के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों को गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दिए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने बृहस्पतिवार से ही गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी और संदिग्धों को चिह्नित शुरू कर दिया था। जिसमें कुछ संदिग्ध रडार पर भी आए। अब इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ में पुलिस टेक्नीकल टीम की भी मदद ले रही है। जिसमें घटनास्थल के आसपास की लोकेशन खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस अंधे कत्ल का खुलासा हो जाएगा।

गांव में छाया सन्नाटा, हर कोई कर रहा हत्या की बात

बारह वर्षीय पवन की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। गांव वाले सिर्फ इसी हत्याकांड को लेकर बातचीत कर रहे हैं। गांव के लोग अपने अपने बच्चों को अंधेरा होने से पूर्व ही घर के अंदर कर ले रहे हैं।

घर में न सुलगा चूल्हा, न हुआ चौका-बर्तन

इकलौते पुत्र की हत्या के बाद विजय पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह बेसुध सा घर में बैठा हुआ है। लोग उसे सांत्वना देने पहुंच रहे हैं तब भी वह कुछ नहीं कह पा रहा। मां जेलब बाई और पांच बहनों का हाल भी कुछ ऐसा ही है। न तो घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा ही सुलग रहा है और न ही चौका-बर्तन किया गया। सबकुछ पूर्व की भांति पड़ा हुआ है। महिलाएं जलेब बाई और पांचों बहनों को समझाकर उन्हें रोने से रोकने के असफल प्रयास कर रही हैं।

यह हुई थी घटना

कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा निवासी पवन (12) पुत्र विजय यादव 7 जून की शाम को अपने बाड़े में मवेशियों को बांधने के दौरान रहस्मय तरीके से गायब हो गया था। जिसकी खोजबीन में परिजनों सहित पूरा गांव रात भर जुटा रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह पुन: खोजबीन की गई तो बाड़े में ही बने भूसा वाले घर में एक दीवार के किनारे रखे भूसा ढेर में पवन का शव दबा हुआ मिला। उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई थी।

अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मृतक पवन के पिता विजय यादव पुत्र खिलान यादव की तहरीर पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *