अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली पुलिस के हत्थे शातिर वाहन चोर दो सगे भाई चढ़ गए। इनकी निशानदेही पर छह मोटर साइकिल बरामद की गईं हैं। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को झरना गेट में शनि मंदिर के पास कुछ बदमाशों के मौजूद होेने की सूचना मिली थी। थोड़ी देर में पुलिस ने यहां से दो बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ के लिए इनको कोतवाली लाया गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम वसीम उर्फ गोलू एवं अजीम पुत्र मो.शकील निवासी नवाबाद बताया। पूछताछ में दोनों सगे भाई निकले। पुलिस को बताया कि इनके पास एक मास्टर चाबी है। जिन बाइक के लॉक पुराने हो जाते हैं वह आसानी से मास्टर चाबी से खुल जाती हैं। चंद मिनट में ही वह वाहन चोरी कर लेते थे। ग्राहक मिलने पर औने-पौने दाम में बाइक बेच देते थे। पुलिस टीम में ईश्वरदीन साहू, मंगल सिंह, सुरजीत आदि शामिल थे।