खुद ही पहुुंच गया सीपरी बाजार थाने, पूछताछ में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी के 54 बड़े कारोबारियों से करीब 60 करोड़ की मोटी रकम ठगने वाला शातिर जालसाज ओमप्रकाश सीपरी बाजार पुलिस के हाथ आ गया। सीपरी बाजार पुलिस उससे पूछताछ मेंं जुटी है। पुलिस का कहना है कि जालसाज ने कई व्यापारियों से ठगी करने की बात मानी है। ओमप्रकाश ने भी करीब पचास करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठगने की बात स्वीकारी है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
रविवार को सीपी मिशन कंपाउंड निवासी कारोबारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपी जालसाज ओमप्रकाश ने कारोबार के नाम पर उनसे 65 लाख रुपये लिए लेकिन, यह रकम लौटाने मेंं आनाकानी कर रहा है। मामले की पड़ताल में कई चौकाने वाली बात सामने आई। मालूम चला कि यह पैसा कारोबार के लिए नहीं बल्कि, मोटे ब्याज के लालच में दिया गया था। इस तरह से 54 अन्य कारोबारियों ने भी ओमप्रकाश को पैसा दिया हुआ है। यह रकम करीब 60 करोड़ है। ओमप्रकाश का फर्जीवाड़ा उजागर होते ही इन कारोबारियों के भी होश उड़ गए। यह लोग शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंच गए। इसके बाद से पुलिस आरोपी ओमप्रकाश की तलाश कर रही थी लेकिन, मोबाइल फोन बंद करके परिवार समेत वह गायब हो गया। बृहस्पतिवार दोपहर ओमप्रकाश खुद ही थाने जा पहुंचा। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने कई अहम बातें बताई हैं।
इनसेट
परिवार के लोग अभी भी लापता
इस मामले में ओमप्रकाश समेत उसका पुत्र योगेश, आकाश समेत उसकी पत्नी द्रोपदी समेत उसके दो रिश्तेदार मनोज अग्रवाल एवं रामजी अग्रवाल भी नामजद हैं लेकिन, अभी तक इनका कोई भी पता नहीं चला है। ओमप्रकाश पुलिस के पास अकेले ही पहुंचा। पुलिस ने अन्य परिजनों के बारे में पूछा लेकिन, वह गोलमोल जवाब दे रहा है।
……………………………
ट्रेन के इंजन के टैंक से डीजल चुराने वाले पांच शातिर पकड़े
स्कॉर्पियो में सवार होकर देते थे घटना को अंजाम, तीन गाड़ियां मिलीं
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। खड़ी ट्रेन के इंजन के टैंक से डीजल चुराने वाले पांच शातिर बृहस्पतिवार को आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। वह स्कॉर्पियो में सवार होकर घटना को अंजाम देने जाते थे और चोरी का डीजल लोहे की केनों में लादकर अपने अड्डे पर ले जाते थे। बदमाशों के पास से तीन गाड़ियां भी बरामद की गईं हैं।
आरपीएफ के पास कई दिनों से ट्रेनों के इंजनों से डीजल चोरी होने की सूचना आ रही थी। इस पर मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार कौशिक व डिटेक्टिव विंग की इंस्पेक्टर शिप्रा अपनी टीमों के साथ गढ़मऊ रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पहुंचे। यहां से डीजल चोरी के आरोपी ग्राम लकारा निवासी धीरेंद्र परिहार, अरविंद परिहार, गढ़मऊ निवासी मधुसूदन, ग्राम टाकोरी निवासी गोविंद सिंह व ग्राम गांधी नगर निवासी अखिलेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी का 800 लीटर डीजल, एक स्कॉर्पिओ व दो बाइक बरामद की गईं। आरपीएफ की टीम में नवीन कुमार, विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, बजरंगी लाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत कुमार, बनवारी लाल व साहिल शामिल रहे।
