अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने आई किशोरी महिला पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भाग निकली। किशोरी के फरार होने की खबर से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। उसको तलाशने के लिए तीन टीमें लगाई गईं। करीब पांच घंटे बाद उसे पंचकुइयां मंदिर के पास से बरामद कर लिया गया। लिखा-पढ़ी के बाद किशोरी को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। बरुआसागर पुलिस के मुताबिक पहाड़ी खुर्द निवासी किसान की सबसे छोटी पुत्री (16) मां-बाप से नाराज होकर चार जून को चली गई थी। परेशान होकर परिजनों ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किशोरी को बरुआसागर से बरामद कर लिया। बुधवार दोपहर मेडिकल परीक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। दोपहर करीब एक बजे उसका मेडिकल होना था। यहां किशोरी एक महिला सिपाही के साथ बेंच पर बैठी थी। इस दौरान मौका देख किशोरी महिला सिपाही का हाथ छुड़ाकर भाग निकली। महिला सिपाही उसके पीछे दौड़ी लेकिन, तब तक किशोरी वहां से फरार हो गई। किशोरी के फरार होने से अफसरों में भी हड़कंप मच गया। तलाशने में जुटी पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। काफी देर तलाश करने के बाद शाम करीब छह बजे कोतवाली के पंचकुइयां मंदिर के पास से किशोरी बरामद कर ली गई। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया है।