अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक बरामद हुईं हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इनकी गिरफ्तारी से बड़ा नेटवर्क सामने आया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में विनोद राजपूत, नीतेश एवं बृजेश बबीना के बेदौरा गांव के रहने वाले हैं। जबकि सनी उर्फ सौरभ आजादपुरा का है। विनोद गिरोह का मास्टर माइंड है। विनोद, नीतेश और बृजेश आपस में रिश्तेदार हैं। विनोद महज दो मिनट में मोटर साइकिल का लॉक खोल लेता है। पुलिस ने झाड़ियों में छुपाकर रखीं 12 बाइक भी बरामद की है। यह बाइक महज 5-8 हजार रुपये में बेंच देते थे। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जितेंद्र तक्खर, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, भेल चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह, सर्विलांस टीम से दुर्गेश समेत अन्य शामिल रहे।