अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बृहस्पतिवार देर-रात बाजपेई तालाब के पास पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे चोरी समेत कई मामलों में तलाश रही थी। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक अग्रसेन डिग्री काॅलेज चौराहे पर बृहस्पतिवार रात थाना प्रभारी जेपी पाल की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान कुछ बदमाश बाजपेई तालाब के रास्ते से आ रहे थे। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाश तेजी से दूसरी ओर भागने लगे। पुलिस के घेरने पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक गोली बदमाश के पांव में लग गई। इससे घायल होकर वह गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज अग्रवाल पुत्र रतन निवासी बिलैया चौराहा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 11,500 रूपए नकद समेत चांदी की हाफ पेटी, सोने की अंगूठी, टूटा हुआ सोने का हार समेत तमंचा बरामद हुआ। घायल बदमाश ने 20 सितम्बर की रात को मऊरानीपुर में टीकमगढ़ बाईपास रोड़ पर कल्लन उर्फ किशोरी रैकवार के घर से चोरी की बात कुबूल की। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *