संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुक्रवार और कुछ में 25 जुलाई से शुरू होंगे। काउंसलिंग को लेकर विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
बीयू ने 31 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 जुलाई को प्रवेश परीक्षा कराई थी। इसमें 5637 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 18 जुलाई को बीयू ने परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया था।
शुक्रवार से विवि के संचालित एमएससी फाॅरेंसिक साइंस, एमबीए, बीबीए ऑनर्स, बीपीटी, डीफार्मा, एमफार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 21 से 25 जुलाई तक इन विषयों में प्रवेश होगा। 25 जुलाई से 30 जुलाई तक शेष स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि आज से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। बीयू की वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।न
