कमरे के दरवाजे के ऊपर रोशनदान खिड़की पर साड़ी के फंदे से लगाई फांसी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बीमारी के चलते वृद्ध ने फांसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे के दरवाजे पर स्थित रोशनदान से साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम जिजयावन निवासी काशीराम पटेल (72) बृहस्पतिवार की सुबह अपने घर पर था। जबकि परिजन खेत पर गए हुए थे। सुबह करीब 10 बजे खेत से जब परिजन लौटकर घर आए तो यहां कमरे के दरवाजे के ऊपर लगी रोशनदान खिड़की से साड़ी के फंदे पर काशीराम फांसी पर लटका हुआ मिला। जबकि नीचे खटिया रखी थी। जिसे देखकर अनुमान लगाया गया कि काशीराम ने खटिया पर खड़े होकर फांसी लगाई थी। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि काशीराम को आंखो से कम दिखाई देता था और बीमार भी रहते थे। उनका इलाज भी चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर काशीराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।