झांसी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के आरोप में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार आपस में भिड़ गए। दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस निर्दलीय उम्मीदवार को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। हालांकि करीब एक घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।
मतदान के दौरान दोपहर को वार्ड नंबर 59 डरुभोंडेला से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव गुप्ता एवं भाजपा प्रत्याशी निर्दोष अग्रवाल के बीच एक फोटो वायरल करने को लेकर बहस हो गई। इस बीच दोनों उम्मीदवार आपस में भिड़ गए। उनके समर्थकों में भी मारपीट हुई। हंगामे की सूचना पर कोतवाल संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। निर्दलीय उम्मीदवार संजीव गुप्ता को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली आई। यहां करीब एक घंटे तक पुलिस ने संजीव को हिरासत में रखा। समर्थक भी कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद जाकर पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार को छोड़ा।