अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। करीब तीन लाख रुपये बकाया न मिलने से परेशान कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी संचालक ने बृहस्पतिवार शाम को कोरियर कंपनी के कार्यालय में जहर खा लिया। उसके जहर खाने से कार्यालय में अफरातफरी मच गई। ऑफिस में मौजूद लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसे भर्ती कर लिया गया है। पुलिस का कहना है युवक की हालत खतरे से बाहर है।

जालौन के कोंच निवासी कृष्णा (30) पुत्र राजेश ने तालबेहट में एक कोरियर कंपनी की फ्रेंजाइजी ली हुई है। परिजनों के मुताबिक पिछले एक साल से कोरियर कंपनी उसका भुगतान नहीं कर रही है। इससे कृष्णा को कर्ज लेकर काम करना पड़ रहा था। कई दफा कंपनी को मेल करके उसने अपनी माली हालत के बारे में भी बताया लेकिन, कंपनी ने पैसा नहीं दिया। उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वह पत्नी सपना को लेकर ग्वालियर रोड स्थित कोरियर कंपनी के ऑफिस जा पहुंचा। उसने यूनिट हेड जयदेव से बात की। उसके बाद चैंबर से बाहर निकलकर जेब से जहर की शीशी निकाली। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसने जहर खा लिया। कुछ देर में अचेत होकर गिर पड़ा। यह देख आसपास के लोग घबरा गए। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक कृष्णा की हालात सामान्य है। अभी तक उन लोगों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *