अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शनिवार को रक्सा थाने में बड़ागांव ब्लॉक प्रमुख बबीता यादव और उसके पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एक महिला द्वारा छेड़छाड़ करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

रक्सा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि खेत जोतने और जमीन में पानी लगाने को लेकर बड़ागांव ब्लॉक प्रमुख बबीता यादव का पति पंजाब सिंह यादव आए दिन झगड़ा करता रहता है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं और पत्नी के पद का रौब दिखाकर गांव में गुंडागर्दी करता है। महिला ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह तकरीबन छह बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठकर गांव के दो लोगों से बातचीत कर रही थी। इसी दरम्यान पंजाब सिंह यादव अपनी पत्नी बबीता व अन्य लोगों को लेकर असलहों के साथ आ गया। इस दौरान विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की गई। साथ ही दस हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गई। इस दरम्यान लात-घूसों से बेरहमी से पीटा भी। महिला ने बताया कि इसी बीच उसका पति घर पहुंच गया। विपक्षियों ने पति पर भी हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।

महिला की शिकायत पर रक्सा पुलिस ने ग्राम कोटखेरा निवासी बड़ागांव ब्लॉक प्रमुख बबीता यादव, उसके पति पंजाब सिंह यादव समेत प्रेमशंकर ओझा, सत्यम प्रजापति, केवल यादव, अंकित यादव, विकास यादव व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *