अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीमेंट कारोबारी के मुनीम के साथ 19 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं हैं। इसके अलावा जालौन की पुलिस भी देर रात तक बदमाशों की तलाश में जुटी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
कोंच से तकादा कर झांसी वापस लौट रहे सीमेंट कारोबारी अजय साहू के मुनीम दीपेंद्र सिंह परमार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दो जिलों की सीमा से सटे इलाके में दिया गया। बदमाशों ने लूट झांसी के पूंछ थाना इलाके की सेसा-कोंच रोड पर की। घटनास्थल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जालौन जिले के कैलिया थाने की सीमा शुरू हो जाती है। इसके चलते घटना के बाद जालौन जिले की पुलिस को भी अलर्ट जारी कर दिया गया। डीआईजी जोंगेंद्र कुमार, एसएसपी झांसी राजेश एस के साथ जालौन के एसपी इराज राजा ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। झांसी एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई हैं। इसके अलावा स्वाट टीम को भी लगाया गया है। वहीं, जालौन जिले की स्वाट टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों जिलों में सीमा से जुड़े इलाकों की नाकाबंदी कर देर रात तक चेकिंग की जाती रही, परंतु बदमाश हाथ नहीं लग पाए।
बदमाशों ने की थी रेकी
झांसी। घटनाक्रम को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के पास मुनीम की सटीक जानकारी थी। उन्होंने मुनीम की रेकी की थी। आमतौर पर सीमेंट कारोबारी अजय साहू और संजय अग्रवाल के बीच ऑनलाइन पेंमेंट के जरिये लेन-देन होता था। लेकिन, शनिवार को बैंक बंद थे और इसी दरम्यान अजय साहू को पैसों की जरूरत पड़ गई। उन्होंने रकम लेने के लिए अपने मुनीम को कोंच भेज दिया। कोंच के कारोबारी संजय अग्रवाल ने 19 लाख रुपये की रकम दुकान से न देकर अपने घर से मुनीम को दी। इसमें दो हजार, पांच सौ के अलावा दो सौ व सौ के नोट भी थे। मुनीम के झांसी लौटने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने सटीक सूचना पर घटना को अंजाम दे डाला।