अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। अपनी बहन से मिलकर घर लौट रहे भाई की शुक्रवार देर-शाम भगवंतपुरा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक है। उधर, परिजनों की तहरीर पर सदर बाजार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरुआसागर के बनगुवां गांव निवासी संजय (40) पुत्र कालीचरण शुक्रवार दोपहर अपने भतीजे अजीत (22) के साथ बहन से मिलने उसके भगवंतपुरा स्थित घर गया था। मुलाकात के बाद दोनों बाइक से अपने घर की ओर रवाना हुए। भगवंतपुरा से कुछ दूर आगे पहुंचे थे, इसी दरम्यान पीछे से आ रहा एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन काफी अधिक खून बह जाने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अजीत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर सदर बाजार अमिराम के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *