अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। उन्नाव गेट बाहर निवासी एक शख्स ने अपनी छोटी बहू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। तीन माह पहले ही उसने अपने छोटे बेटे की शादी की थी। परिजनों का कहना है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन करके छोटी बहू से परेशान होने की बात बताई थी। फोन पर कहा था कि बहू के मायके वाले भी आए दिन दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कोतवाली के उन्नाव गेट बाहर निवासी कालीचरण श्रीवास (45) पुत्र ढड़कोले प्राइवेट काम करते थे। परिजनों के मुताबिक कालीचरण ने अपने छोटे बेटे आकाश की शादी 2 मई 2023 को शिवपुरी निवासी रोशनी से की थी। ससुराल आने के बाद ही रोशनी ने पूरे परिवार का खाना बनाने से इंकार कर दिया। इस वजह से घर में कलह होने लगी। रोशनी अपने पति के साथ अलग रहना चाहती थी। अलग होने के लिए चार लाख रुपये मांग रही थी। घर में होने वाले रोजाना के झगड़े से परेशान होकर कालीचरण का बड़ा लड़का जितेंद्र सात दिन पहले घर छोड़कर चला गया था। उधर, मायके वाले भी रोशनी का ही साथ दे रहे थे। 20 अगस्त को मायके पक्ष के लोगों ने कालीचरण को पैसे देने के लिए धमकाया भी था। बहू समेत उसके मायके वालों के धमकाने से कालीचरण परेशान हो गए। सोमवार शाम वह दवा लेने के बहाने घर से निकले। बड़े पुत्र जितेंद्र के फोन करने पर थोड़ी देर में घर लौटने की बात कही लेकिन, रात में पंचवटी क्रॉसिंग के पास पहुंचकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पुलिस ने शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग भी रोते-बिखलते पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, उनकी पत्नी उमा ने कोतवाली पहुंचकर बहू रोशनी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है परिजनों ने तहरीर में बहू रोशनी समेत उसके मायके वालों पर आरोप लगाए हैं। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
सुसाइड से पहले दोस्त को बताए मौत के जिम्मेदारों के नाम
सुसाइड करने से पहले कालीचरण ने अपने दोस्त टिल्लू से फोन पर बात की थी। टिल्लू का कहना था कि कालीचरण अपनी छोटी बहू रोशनी और उसके मायके वालों से बहुत परेशान थे। कालीचरण ने रोशनी के पिता समेत उनके परिवार के अन्य लोगों से परेशान होने की बात कही थी। फोन पर बात करने के कुछ देर बाद ही कालीचरण ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।