अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बालू के ठेके में पार्टनर बनाने के नाम पर पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार से एक भाजपा नेता ने दो करोड़ रुपये ठग लिए। पूर्व मंत्री ने भाजपा नेता श्रेष्ठ साहू समेत उसके पांच कारोबारी साथियों के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिवाजी नगर के डडियापुरा निवासी पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि सिविल लाइन निवासी भाजपा नेता श्रेष्ठ कुमार साहू 3 अगस्त 2019 को उनके घर आया। श्रेष्ठ ने एरच बालू घाट में पार्टनर बन जाने का ऑफर दिया। इसके एवज में पूर्व मंत्री से दो करोड़ रुपये की मांग की। पूर्व मंत्री ने इतना पैसा न होने की बात कहते हुए फिलहाल 32 लाख रुपये देने की बात कही। इसके बाद एसबीआई मंडी समिति शाखा से 13-13 लाख के 12 चेक से भी श्रेष्ठ साहू ने पैसा ले लिया। यह पैसा सत्यम गोयल, कमलेश, विवेक पटैरिया एवं संतोष साहू के खाते की मदद से निकाल लिया। पूरा दो करोड़ लेने के बाद भी श्रेष्ठ साहू ने पूर्व मंत्री के नाम पार्टनरशिप डीड नहीं बनवाई। रतनलाल के मुताबिक उन्होंने कई बार पार्टनरशिप डीड बनवाने को कहा लेकिन, हर बार श्रेष्ठ साहू इसे टाल जाता। आखिरकार उन्होंने 20 फरवरी को श्रेष्ठ साहू से अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। पूर्व मंत्री के मुताबिक पैसा वापस करने के बजाय श्रेष्ठ उनको जान से मार डालने की धमकी देने लगा। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से गुहार लगाई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पूर्व मंत्री की तहरीर के आधार पर नवाबाद पुलिस ने श्रेष्ठ साहू समेत सत्यम गोयल, कमलेश, विवेक पटैरिया एवं संतोष साहू के खिलाफ गबन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं भाजयुमो के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रेष्ठ साहू ने इस मामले को फर्जी बताया है। श्रेष्ठ का कहना है कि पूर्व मंत्री पर उसके 26 लाख बकाया हैं। यह रुपये मांगने पर पूर्व मंत्री फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते थे।
