– भू स्वामियों को मिलेगा सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा
– शासन की हरी झंडी मिलते ही शुरू हो जाएगी अधिग्रहण की कार्यवाही
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नोएडा की तर्ज पर झांसी में बनने वाले बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का कंसलटेंसी एजेंसी ने खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 36 गांवों की 16,565 हेक्टेअर जमीन सर्किल रेट से चार गुना दामों पर ली जाएगी। इस पर 11,015 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन की हरी झंडी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
औद्योगिक इकाइयों के संचालन के लिए कंपनियों को जमीन देने के लिए बीडा विकसित किया जा रहा है। कंसलटेंसी एजेंसी डेलायट ने इसका खाका तैयार कर लिया है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सबसे पहले जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत 16,565 हेक्टेअर (40,933 एकड़) जमीन ली जाएगी। इस जमीन के 35 प्रतिशत हिस्से का उपयोग सड़क, नालियां, पानी की निकासी की व्यवस्था करने, ग्रीन बेल्ट, पार्क, पुलिस चौकी, विद्युत सब स्टेशन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने में किया जाएगा। जबकि, बाकी 65 फीसदी भूमि पर औद्योगिक भूखंड विकसित किए जाएंगे। जमीन अधिग्रहण के बाद उसे बीडा का स्वरूप देने के लिए 80 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से खर्च किए जाएंगे। यह प्लान उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के पास भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा।
दो चरणों में ली जाएगी जमीन
झांसी। बीडा के निर्माण के लिए दो चरणों में जमीन ली जाएगी। पहले चरण में महानगर से सटे 13 गांव डोमागोर, पुनावलीकलां, गेवरा, सिमरा, सारमऊ, कलौथरा, परवई, पलींदा, पालीपहाड़ी, ढिकौली, कोटखेरा, सिजवाहा व अंबावाय की 6,115 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। यहां एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। जबकि, दूसरे चरण में 23 गांवों की 10,450 हेक्टेअर जमीन ली जाएगी।
कंसलटेंसी एजेंसी ने बीडा का रोडमैप तैयार कर लिया है। जिसे यूपीसीडा के पास भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही यूपीसीडा की ओर से जमीन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। – मनीष चौधरी, उपायुक्त उद्योग