दवा लेकर लौट रहा बेटा भीड़ देख रुका तो सड़क पर मां की लाश देख बिलख उठा
– बड़ागांव थाने से दो सौ मीटर दूर हाईवे पर हुआ हादसा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बीमार बेटे को देखने अस्पताल जा रही बुजुर्ग मां को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, अस्पताल से लौट रहा बेटा सड़क पर लगी भीड़ देखकर ठहर गया। लेकिन, मां की लाश देखते ही वह बिलख उठा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बड़ागांव के हरदौलपुरा मोहल्ला निवासी रामप्रकाश अहिरवार की बृहस्पतिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह दवा लेने सरकारी अस्पताल गए थे। जब मां जानकी देवी (75) को बेटे की तबीयत खराब होने की बात चली तो वह भी पैदल अस्पताल की ओर निकल पड़ीं। लेकिन, बड़ागांव थाने से करीब दो सौ मीटर दूर हाईवे पार करते समय एक अज्ञात वाहन उनको कुचलते हुए भाग निकला। इससे उनकी वहीं मौत हो गई।
उधर, इस हादसे के बारे में परिजनों को खबर नहीं लगी। रात को रामप्रकाश दवा लेकर घर लौट रहा था। तभी उसे सड़क पर पुलिस और लोगों की भीड़ नजर आई। रामप्रकाश भी भीड़ देखकर रास्ते में ठहर गया। पास जाकर देखने पर सड़क पर उसकी मां की लाश पड़ी थी।
मां की लाश देखकर रामप्रकाश बुरी तरह बिलखने लगा। परिवार के लोग भी सूचना मिलने पर वहां आ गए। परिजनों का कहना है कि जानकी के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके 4 बेटे हैं। बड़ागांव प्रभारी विनय दिवाकर के मुताबिक आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
