– बीयू परीक्षा भवन, प्रयागराज, लखनऊ, छतरपुर, ग्वालियर और कानपुर के केंद्रों में होगी परीक्षा
-छह केंद्रों पर 7500 परीक्षार्थी शामिल होंगे, केंद्रों में भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बीयू परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को प्रदेश में छह परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक तय कर लिए गए हैं। परीक्षा में 7500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक और परास्नातक के 31 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। यह प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को झांसी में बीयू के परीक्षा भवन में, प्रयागराज में ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में होगी। इसके अलावा लखनऊ के लखनऊ लॉ कॉलेज में, छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में, ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में और कानपुर में एसजे महाविद्यालय रमईपुर में आयोजित होगी।
प्रयागराज में इंजीनियर बृजेंद्र शुक्ला, लखनऊ में डॉ. धीरेंद्र सिंह यादव, छतरपुर में डॉ. धर्मेंद्र बादल, ग्वालियर में डॉ. ऋषि सक्सेना, कानपुर में डॉ. धर्मेंद्र आर्य को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जाएगा।
परीक्षा केंद्र बनाए हर कॉलेज के निदेशक को केंद्र का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाना होगा।
समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।